Tuesday, January 21, 2020



एक प्यारा सा बदलाव :)




दिन बदला, साल बदला
बदला हर मौसम भी,
फिर भी अपना प्यार न बदला
जबकि बदले कुछ तुम भी और कुछ हम भी


ये भी एक सच है
इस प्यार ने अब एक रूप लिया है, मनमोहक सा
अपनी ही धुन में
माँ माँ
बा बा
जब जब बोलता है वो
सारी चीजे छोड़, मन सुनता है वो


कहते है भगवान् दिखता नहीं पर
मेरे यहाँ तो, वो हसता है, मुस्कराता है, रोता  है
हर समय एहसास दिलाता है
कि हर दिल में है रब बसता, जो ध्यान रखता है उसका ,
जो उसको अपना  है समझता 


ये अपनापन सच्चा है , ये बदलाव अच्छा है
और ये समझ में भी आया है
कि हम सबके प्लान से ऊपर भी उसने एक मास्टर प्लान बनाया है
जिसने सारी  दुनिया को अपने ही तरीके से सब सिखाया है


एक प्यारा सा बदलाव जिंदगी में आया है
जिसका रंग हर समय दिल पर छाया है !


No comments:

एक प्यारा सा बदलाव :) दिन बदला, साल बदला बदला हर मौसम भी, फिर भी अपना प्यार न बदला जबकि बदले कुछ तुम भी और कुछ हम भी ये भी एक सच है इ...